Breaking News

ज्ञान मंदिर स्कूल में 15 से 18 वर्ष के किशोरों को लगी वैक्सीन

वैक्सीनेशन से  संक्रमण का खतरा होगा कम: प्रदीप शर्मा

रामगढ़। शहर के पारसोतिया स्थित ज्ञान मंदिर स्कूल परिसर में बुधवार को विश्व ब्राह्मण संघ और विप्र फाउंडेशन के सौजन्य से 34वां वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। शिविर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने भी योगदान दिया।  शिविर में 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों को पहला डोज वैक्सीनेशन किया गया।शिविर में लोंगो को पहला डोज दिया गया। शिविर का शुभारंभ विश्व ब्राह्मण संघ के प्रदेश मुख्य महासचिव सह सदस्यता प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा और विद्यार्थी परिषद कि स्मृति सौरभ ने संयुक्त रूप से   स्वामी विवेकानन्द और भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उनके उपरांत अतिथियों अगं वस्त्र ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि टीकाकरण से ही कोरोना को हराया जा सकता है। वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद कोरोना का संक्रमण होने का खतरा नहीं के बराबर रहता है। कार्यक्रम में ज्ञान ब्रह्म पाठक, सुरेश गणक, कमल नाथ चौधरी, रवि मिश्रा, गाजाधर पांडे, जय किशन शर्मा,दीपक तिवारी,अजय पाठक , महेन्द्र दुबे, अनूज तिवारी,अजय कुमार मिश्रा, अरुण कुमार बनर्जी, रोहित कुमार तिवारी,  मुना मिश्रा, सुरेन्द्र पांडे, नवीन पांडे, मनोज शर्मा, बबलू पांडे, विकास शर्मा, दयाशंकर उपाध्याय, रामानन्द मिश्रा ,अमित बेलथरिया, संजय शर्मा, राहुल कुमार तिवारी,कृष्णा उपाध्याय, दिलीप मिश्रा,सूरज शर्मा,अशोक उपाध्याय, अनिल कुमार पांडेय, सुधीर कुमार मिश्र, अरविंद मिश्रा उपस्थित रहे।