बीचा मुखिया की हत्या का पुलिस ने किया उद्भेदन
शौचालय घोटाला से जुड़ा है मामला, होगी पूरी तफ्तीश : एसपी
रामगढ़। बीचा पंचायत के मुखिया महेश बेदिया की हत्या का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। हत्याकांड में संलिप्त एक आरोपी साहिल अंसारी, पिता अली हुसैन, महुआटोला, भदानीनगर ओपी निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि दो अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं। मुखिया महेश बेदिया की हत्या तार से गला दबाकर की गई है। इसके बाद उसके शव को हत्यारों ने सौंंदा डी की बंद पोखरिया के पानी में फेंक दिया।
मामले का खुलासा करते हुए बुधवार को रामगढ़ एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुखिया की हत्या शौचालय निर्माण में लेनदेन को लेकर की गई है। मुखिया से ठेकेदार साहिल का कुछ पैसा बाकी था। मुखिया ने शौचालय निर्माण में घोटाले की उच्चस्तरीय जांच को लेकर पैसा रोक दिया था।। जबकि साहिल अंसारी लगातार पैसे देने का दबाव बनाता रहा। नौ जनवरी की शाम साहिल अंसारी और उसके दो भांजों ने महेश बेदिया को अपने गांव के पास एक जगह ले गये। जहां विवाद के बाद तार से गला घोंटकर मुखिया की हत्या कर दी। इसके बाद शव को बाईक पर ले जाकर सौंंदा डी के बंद पोखरिया खदान में फेंक दिया।
एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि मामले के तार शौचालय घोटाले से जुड़े हुए हैं। मामला बेहद गंभीर है। और लोगों के नाम सामने आने की पूरी संभावना है। इसकी पूरी तफ्तीश की जाएगी।
घटना में प्रयुक्त तार, मुखिया की बाइक JH 01 AX4897 और आरोपियों द्वारा उपयोग में लाई गई बाइक JH 02 AM 5461 बरामद कर ली गई है।