दो रेलकर्मी की घटना स्थल पर मौत, एक गंभीर रूप से घायल
घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे के वरीय पदाधिकारी
बरकाकाना(रामगढ़) : धनबाद मंडल अंतर्गत पड़ने वाले सीआईसी सेक्शन के मैक्लुस्कीगंज – खलारी स्टेशन के बीच ट्रॉली व टावर बैगन के बीच टक्कर हो जाने से दो रेलकर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
इस संबंध में रेलवे नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि मैक्लुस्कीगंज व निंद्रा स्टेशन के बीच पॉल संख्या168/9-11 मैं ब्लॉक लेकर काम किया जा रहा था। काम समाप्त कर वापस लौटने के दौरान लगभग 4:20 पर मोटर टोली व टावर वैगन के बीच आप लाइन में सीधी टक्कर हो गया। इस टक्कर में पीडब्ल्यूआई के रेलकर्मी प्रिंस कुमार व निरंजन कुमार का घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि राजमणि कुमार पीडब्ल्यूआई रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल है। जिसे टोरी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घटना के बाबत में बरकाकाना रेलवे नियंत्रण कक्ष को शाम 4:45 पर सूचना मिलने के उपरांत रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। वही बरकाकाना सीआईसी सेक्शन के वरीय रेल पदाधिकारियों द्वारा बचाव राहत यान के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं। घटना की जानकारी स्थानीय चंदवा थाना को भी दिए जाने के उपरांत रेल अधिकारियों के साथ चंदवा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर उपस्थित थे।