समाज के अंतिम व्यक्ति टाना भगतो के जीवन को विकसित करना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता : डॉ रामेश्वर उरांव
रांची। झारखण्ड सरकार के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डा.रामेश्वर उराँव लातेहार जिला में टाना भगतों को कृषि उत्पादकता की सामग्री वितरिण के दौरान अपने उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति टाना भगत के जीवन शैली को विकसित करना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। जिसे पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
लातेहार जिला के कृषि भवन प्रांगण में वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव आज टाना भगतों के बीच 10 ट्रैक्टर, रोस्टर एवं किसानी से संबंधित कृषि उपकरण सामग्री का वितरण किया, इससे टाना भगतों में काफी खुशी और सरकार के प्रति संतोष के भाव देखे गए।रामेश्वर उराँव ने कहा ताना भगत जो अत्यंत ही गरीब है और जो जंगलों और पहाड़ों में रहते हैं जहां आज भी खेती करना कठिन काम है ऐसे में इन सामग्री का वितरण करने से इनके जीवन में खुशहाली आएगी, कृषि की उत्पादकता बढ़ेगी और उनके जीवन में समृद्धि भी आएगी। उन्होंने टाना भगतों की इस मांग को कि इन्हें भी राशन डीलर की दुकान दिए जाएं ताकि अपने समुदाय के बीच ये सरकारी अनाज वितरित कर सकें क्योंकि टाना भगत संकोची प्रवृत्ति के लोग होते हैं और सही से इन्हें अनाज नहीं मिल पाता है, इस बाबत डा.उराँव ने उपायुक्त को निर्देशित भी किया।डा.उराँव ने उपायुक्त को यह भी निर्देश दिया कि पता करें कि टाना भगतों को जमीन का पट्टा अब तक मिला या नहीं, आर्थिक मजबूत, शैक्षणिक स्तर ऊपर उठाने एवं जीवन की मूलभूत जरुरत पानी, बिजली, स्वास्थ्य केन्द्र एवं डाक्टर की उपलब्धता मुहैया कराया जाए।
टाना भगतों का विकास सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है।कृषि सामग्री वितरण समारोह में कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।उक्त आशय की जानकारी प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट आलोक कुमार दूबे ने दी है।