■ कोरोना से 96 मृतकों के आश्रितों को 50-50 हज़ार रुपए की मुआवजा राशि उपलब्ध कराने हेतु उपायुक्त द्वारा दी गयी स्वीकृति
■ हिट एंड रन मामलों में 6 मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपए की मुआवजा राशि उपलब्ध कराने हेतु उपायुक्त द्वारा दी गई स्वीकृति
■ हिट एंड रन मामलों में अब तक 15 आश्रितों को उपलब्ध कराई जा चुकी है एक-एक लाख रुपए की मुआवजा राशि
रामगढ़: सरकार द्वारा कोरोना से मृतकों के आश्रितों को 50- 50 हज़ार रुपए की मुआवजा राशि एवं हिट एंड रन मामलों में मृतक के आश्रित को एक – एक लाख रुपए की मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के संबंध में प्राप्त निर्देश के आलोक में उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। कोरोना से मृत व्यक्तियों में अब तक रामगढ़ जिले में कुल 96 आश्रितों को 50-50 हज़ार रुपए की मुआवजा राशि उपलब्ध कराने हेतु 48 लाख रुपए के राशि की उपायुक्त द्वारा स्वीकृति दी गयी है वही हिट एंड रन मामलों में अब तक जिले के अलग अलग प्रखंडो से 15 आश्रितों को एक एक लाख रुपए की मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है जब की वर्तमान में हिट एंड रन मामले में 6 मृतको को सहायता राशि उपलब्ध कराने हेतु 6 लाख रुपए के राशि की उपायुक्त द्वारा स्वीकृति दी गयी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने कहा कि सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा तीव्र गति से कार्य कर कोरोना से मृतकों के आश्रितों एवं हिट एंड रन मामले में मृतकों के आश्रितों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में अब तक जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से मृत व्यक्तियों में 96 एवं हिट एंड रन मामले में 6 आश्रितों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने हेतु स्वीकृति दी गयी है। जबकि हिट एंड रन मामलों में पूर्व में 15 आश्रितों को राशि उपलब्ध कराई गयी है। इस क्रम में जैसे-जैसे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार को आवेदन प्राप्त होते जा रहे हैं उन पर कार्य कर आश्रितों को राशि उपलब्ध कराई जा रही है वही सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में सभी योग्य आश्रितों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाई करना सुनिश्चित करें।