रांची। बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद विगत कुछ दिनों पूर्व कोरोना संक्रमित हो गई थी।जिसके पश्चात उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। संपर्क में आए सभी लोगों से एहतियातन के तौर पर जांच कराने की अपील की थी। कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के तुरंत पश्चात अंबा प्रसाद फुल जनहित के कई मुद्दों को लेकर एक्शन मोड में है| दिन सोमवार को उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का से मुलाकात किया।कई मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया। अभ्यर्थियों की मौजूदगी में ज्ञापन सौंपा। अंबा प्रसाद ने जिला समादेष्टा कार्यालय हजारीबाग की ओर से होमगार्ड बहाली के लिए विज्ञापन संख्या 1/19 के तहत हजारीबाग जिले में गृह रक्षकों के तौर पर सफल अभ्यर्थियों के नामांकन एवं रामगढ़ जिला के अभ्यर्थियों का भी यथाशीघ्र ट्रेनिंग में भेजने को लेकर जल्द पहल करने की मांग की| उन्होंने हजारीबाग जिला समाहरणालय के बाहर विगत कई दिनों से होम गार्ड बहाली प्रक्रिया को उपायुक्त द्वारा निरस्त करने के खिलाफ नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार भूख हड़ताल कर रहे सफल अभ्यर्थियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया एवं जल्द से जल्द सफल अभ्यर्थियों को नियुक्त करने की भी बात कही| वही अंबा प्रसाद ने झारखंड राज्य के 11 गैर अनुसूचित जिलों में हाईस्कूल प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति विज्ञापन संख्या 1/2016 के 25% सीटों पर सीधे नियुक्ति के अनुसूचित अनिवार्य विषयों का अंतिम परीक्षाफल प्रकाशित करने एवं नियुक्ति प्रदान करने को लेकर भी अभ्यर्थियों की मौजूदगी में ज्ञापन सौंपा एवं यथाशीघ्र अंतिम परीक्षाफल प्रकाशित करने की प्रक्रिया पूर्ण करवाने की भी मांग की गई है| मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से अंबा प्रसाद ने पंचायत सचिव,शिक्षक नियुक्ति समेत कई लंबित पड़े प्रक्रियाओं को पूर्ण कर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में पहल करने की बात कही जिस पर उन्होंने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया|