Breaking News

विधायक ममता देवी ने मेडिकल दुकान का किया उद्घाटन

रजरप्पा(रामगढ़)। चितरपुर प्रखंड के लारी में उमर मेडिकल दुकान का उद्घाटन रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने विधिवत रूप से किया। । उन्होंने कहा की मेडिकल स्टोर खुल जाने से यहां अगल – बगल के लोगों को दवा लेने के लिए बाजार के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे।  विधायक ने दुकान संचालक को उद्घाटन समारोह के दौरान बधाई दी । मौके पर डॉक्टर में डॉक्टर शादाब अहमद, डॉक्टर बी एन अंसारी, डॉक्टर एम एच राशिद, डॉक्टर वेद प्रकाश ने सभी मरीजों का जांच किया । मौके पर अमीन उद्दीन अहमद, जुल्फाकार अहमद, अबूबकर अहमद, डॉक्टर इंद्रदेव, अरशद, अजय, डॉक्टर संतोष, डॉक्टर विश्वनाथ, चंद्रशेखर पटवा अक्षय सोनी, प्रीतम कुमार, गणेश अग्रवाल, मोहम्मद इनाम अंसारी, बाबू भाई करमाली, गौरी शंकर महतो सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।