Breaking News

शिक्षाविद जनार्दन हजारी का निधन

रामगढ़जिला पेंशनर कल्याण समाज के पूर्व अध्यक्ष तथा के. बी. उच्च विद्यालय लारी के पूर्व प्रधानाचार्य जनार्दन हजारी जी का निधन हो गया। निधन का समाचार सुनते ही रामगढ़ जिला पेंशनर समाज के सदस्यों नें उनके निवास स्थान पहुँच कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।पेंशनर कल्याण समाज के जिला अध्यक्ष आशुतोष कु. सिंह नें जनार्दन हजारी के निधन को रामगढ़ जिला के सर्व समाज के लिए अपूरणीय क्षति कहा।डॉ निर्मल बनर्जी बृन्दावन सिंह,छुन्नू साहू, छोटू लाल मोदी, भुनेश्वर ठाकुर, रामस्वरूप खन्ना, दिलीप साहा, अशोक गुप्ता, देवशरण महतो आदि पेंशनर समाज के सदस्यों नें शोक संवेदनाये प्रगट की।