Breaking News

स्कूल में ऑफलाइन पढ़ाई का विकल्प ऑनलाइन पढ़ाई नही हो सकता : रबिन्द्रनाथ महतो

स्पीकर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करनेवाले मझलाडीह प्लस टू स्कूल के तोरण द्वार का किया उद्घाटन

स्पीकर के पौते को प्ले स्कूल में नाम लिखाने के बाद भी पिछले दो सालों से स्कूल का चौखट तक नही देखने का मलाल

जामताड़ा। झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो ने फतेहपुर प्रखंड के मझलडीह प्लस टू उच्च विद्यालय के तोरण द्वार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय में आकांक्षा परीक्षा में उत्तीर्ण 6 छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नाला कुंडहित एवं फतेहपुर प्रखंड के दर्जनो शिक्षकों ने भाग लिया।

समारोह को संबोधित करते हुए झारखंड स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो ने कहा कि अभी संपूर्ण देश व विदेश एक अज्ञात बीमारी की चपेट में है। इस बीमारी ने समाज, राज्य एवं देश के लोगों के बीच दूरी पैदा कर दी है। इस बीमारी में यदि किसी को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो है छात्र छात्र। इनकी पढ़ाई पूरी तरह पिछले दो सालों से बाधित किया है। ऑनलाइन व ऑफलाइन पढ़ाई में अनेको अंतर है। फिर भी सरकार की कोशिश जारी है। कहा कि इससे डरना नही है। इसे चुनोती के रूप में लेना है और हराना भी है। कहा कि उनके पौते को एक प्ले स्कूल में नाम लिखाया, लेकिन पिछले दो सालों में स्कूल का चौखट तक नही देख पाया। प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के छात्रों को काफी क्षति पहुंची है, जिसका भरपाई नही किया जा सकता। उन्होंने सभी छात्रों से कहा की जीवन मे संघर्ष जरूरी है। बिना संघर्ष किये कुछ हासिल नही हो सकता है।

उन्होंने छात्रों से कहा कि इसी स्कूल से उन्होंने वर्ग सातवे तक की पढ़ाई पूरी की है। उस समय स्कूल में पढ़ने के लिए किसी प्रकार की सुविधा नही थी। घर से पैदल चलकर आना पड़ता था। बैठने के लिए बोरा लाना पड़ता था। किताब, कॉपी कोई भी चीज नही मिलती थी। अभी तो आपको बेच डेस्क में बैठते हैं। के समीप दुकान होती है जहां आप हर चीज को खरौद कर खाते हैं। पढ़ने के लिए सरकार निःशुल्क किताब, कॉपी, बैग, साइकिल दे रही है। छात्रवृत्ति दी जाती है। मौके पर स्कूल के कई शिक्षकों ने भी अपनी विचार रखा।मौके पर झामुमो के जिला सचिव परेश यादव, उज्जवल भट्टाचार्य, अशोक महतो, मारुति सिंह,गौतम महतो, उत्तम पाल सहित अनेको मौजूद थे।