रामगढ़: कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं इससे बचाव के मद्देनजर जिले में गठित विभिन्न कोषांगो के वरीय पदाधिकारियों एवं पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में सभी कोषांगों द्वारा किए जाने वाले कार्य काफी महत्वपूर्ण है। इस दौरान होम आइसोलेशन कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में उपायुक्त ने अपर समाहर्ता श्री नेल्सन एयोन बागे से जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने होम आइसोलेशन कोषांग में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मियों के माध्यम से संक्रमित मरीजों से होम आइसोलेशन प्रोटोकोल का पालन कराने, उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराने, टेलीमेडिसिन हेल्पलाइन नंबर के प्रति जागरूक करने आदि के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उपायुक्त ने सैंपल कलेक्शन सेल के अधिकारियों को वैसे क्षेत्र जहां से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं उनमे वृहद रूप से जांच अभियान चलाने एवं लोगों को समय से जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने कांटेक्ट ट्रेसिंग कोषांग के पदाधिकारियों को होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों कि कोरोना जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
बेड मैनेजमेंट कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को नियमित रूप से जिले के सभी अस्पतालों के साथ संपर्क कर उनके यहां वेंटिलेटर, ऑक्सीजन युक्त तथा सामान्य बेड से संबंधित रियल टाइम डाटा तैयार रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
ऑक्सीजन सप्लाई सेल के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को जिले में स्थित सभी पीएसए प्लांट एवं सभी अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ उपकरणों का ड्राई रन सुनिश्चित करते हुए किसी भी तरह की आकस्मिक परिस्थिति के लिए सभी अस्पतालों का तैयार रहना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त में अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी अधिकारियों को नियमित रूप से शहर के प्रमुख चौक चौराहों तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर सामाजिक दूरी, मास्क सहित अन्य कोविड प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, विभिन्न कोषांगो के वरीय पदाधिकारियों, पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।