भुरकुंडा (रामगढ़) । सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंंह का प्रकाशोत्सव भुरकुंडा में धूमधाम से मनाया गया। गुरूद्वारा में कार्यक्रम सुबह नौ बजे से सुखमनी साहिब का पाठ से आरंभ हुआ। इसके उपरांत शबद कृतन हुआ। साथ ही गुरु का अटूट लंगर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम कोविड 19 के गाइडलाइंस का पालन करते हुए संपन्न हुआ। लंगर में सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
मौके पर प्रधान लाल सिंह रंधावा रिंकू, सचिव परमजीत सिंह गोल्डी, तजेंद्र त्रेहन,गुरूदीप सिंह, कोषाध्यक्ष इंद्रजित सिंह छावड़ा, निशांत सिंह, गुरमीत सिंह,मीत सिंह,अमर सिंह, परमजीत सिंह धामी, आत्मा सिंह,बलकार सिंह,जगतार सिंह, जितेंद्र सिंह,गुरूजीत सिंह रैखी, नरेंद्र सिंह रैखी, जसपाल सिंह, अंग्रेज सिंह, जसवंत सिंह,करन सिंह, प्रित सिंह, गुरमीत सिंह,समर सिंह,मोनू सिंह, हर्पीत सिंह, अंकित राज, कुलदीप सिंह, ग्रंथी जोगेंद्र कौर, हरभजन कौर, सतपाल कौर, निंद्रा कौर,बबली कौर,उषा कौर, कमलेश रानी छावड़ा,डोली कौर, अमरजीत कौर,राज कौर, जसमीत कौर, संगीता कौर, कर्मी कौर, जसबीर कौर, सरबजीत कौर, रेखा कौर,रतनी कौर सहित अन्य उपस्थित रहे।