Breaking News

सिरका की टीम ने मैच जीता

नारायण साहू मेमोरियल बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट

रामगढ़। सिरका क्रिकेट एकेडमी बनाम बिंदास क्रिकेट क्लब के बीच नारायण साहू मेमोरियल बी डिविजन क्रिकेट मैच ईफीको ग्राउंड में संपन्न हुआ। बिंदास क्रिकेट क्लब टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए मात्र 94 रन बनाकर 22 ओवर में आउट हो गई। टीम की ओर से वीरेंद्र 17 वरुण राज 14 विनीत शाह एवं कुणाल ने 12 12 रन बनाए। सिरका की ओर से घातक बॉलिंग करते हुए सागर में चार और आलोक सिंह वाले ने गंगातीन विकेट लिए। सिरका की टीम असान स्कोर को 11.3 बॉल में 3 विकेट पर 98 रन बना लिए। जयदीप 18 एवं प्रिंस नाबाद पारी 42 चिबॉल में 60 रन की पारी खेलते हुए टीम को 7 विकेट से जीता। आज के मैच में अंपायर कैफ आलम और प्रिंस थे। मैच नंबर 6 कल शारदा क्रिकेट एकेडमी पतरातू बनाम यंग क्रिकेट अकादमी के बीच सेंट्रल सौदा में मैच नंबर 7 रामगढ़ रेडिएशन गांवब्लू बनाम जस्ट क्रिकेट अकादमी बी के बीच पीको एवं मैच नंबर 8 पीएसए पतरातु वर्सेस रामगढ़ रेडिएशन रेड के बीच आईएजी ग्राउंड भदानी नगर में खेला जाएगा।