मुखिया महेश बेदिया के भाई ने भुरकुंडा ओपी में हत्या का मामला दर्ज कराया

  • जनप्रतिनिधियों ने दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की
  • भुरकुंडा ओपी में पंचायत प्रतिनिधियों का लगा रहा जमावड़ा

भुरकुंडा (रामगढ़) : बीचा पंचायत के मुखिया महेश बेदिया का शव सौंदा डी की पोखरिया खदान में मिलने के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक का बाइक और मोबाइल का पता नहीं लग सका है। बताया कि शव के गले पर निशान भी हैं। मामले को लेकर मृतक के छोटेभाई देवनारायण बेदिया ने भुरकुंडा थाना में आवेदन देकर हत्या के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।आवेदन में कहा गया है कि मुखिया महेश बेदिया का शाहिद अंसारी से झगड़ा था। मामला सरकारी शौचालय की योजना और पैसों से संबंधित बताया जा रहा है। 

वहीं घटना की जानकारी पर पतरातू प्रखंड के कई पंचायत प्रतिनिधि भुरकुंडा ओपी पहुंचे। घटना पर हत्या की बात कहते हुए उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने की मांग की है।

 

वहीं जनप्रतिनिधियों में घटना को लेकर खासी नाराजगी है। जिप सदस्य दर्शन गंझू ने कहा कि यह हत्या का मामला है। दोषियों को अविलंब गिरफ्तारी कर कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं पतरातू प्रखंड मुखिया संघ की ओर से भी घटना पर दुख प्रकट करते हुए जल्द मामले का उद्भेदन और कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।

preload imagepreload image
07:46