सिमडेगा में मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा
संजू प्रधान की हत्या की सीबीआई जांच कराई जाए: भाजपा
रांची। प्रदेश के सिमडेगा जिला में संजू प्रधान की हत्या के बाद उठा उफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा इस मामले को जोर-शोर से उठाने लगी है। इसी मामले को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार की शाम को राजभवन जाकर राज्यपाल रमेश बैस को ज्ञापन सौंपा है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, भाजपा की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा, विधायक अमर बाउरी भाजपा के प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय देर शाम राजभवन पहुंचे। राजभवन में प्रतिनिधिमंडल ने सिमडेगा की घटना को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें एक साजिश के तहत संजू प्रधान की हत्या की जानकारी दी गई है। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से सिमडेगा के संजू प्रधान की निर्मम हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। संजू प्रधान के परिजनों को ₹10 लाख का मुआवजा, सरकारी नौकरी और सुरक्षा की मांग किया है।