Breaking News

जिस घर को रचाया बसाया व उसी घर मे अनादर हो तो ये निश्चित रूप से कृतज्ञ समाज नहींं : रबिन्द्रनाथ महतो

कुंडहित प्रखंड में विधान सभाध्यक्ष ने किया एल्डर्स क्लब का उद्घाटन

बुजुर्गों के बीच स्वीकृत पेंशन व कंबल का किया वितरण

जामताड़ा। जिले के कुंडहित प्रखंड परिसर में एल्डर्स क्लब के उद्घाटन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विधान सभध्याक्ष रबिन्द्रनाथ महतो, डीडीसी अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, एसडीपीओ मनोज कुमार सिंह मौजूद थे। विधान सभा अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो ने एल्डर्स क्लब का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान सभाध्यक्ष ने कहा कि ये कैसी परंपरा चल चुकी है कि जिस घर को अपने बनाया, पूरी जीवन को बिताया, जिस घर मे आप रहते थे आज उसी घर से आपको अकेलापन महसूस हो तो किस प्रकार की अनुभूति महसूस करेंगे। उन्होंने कहा कि आज विज्ञान बहुत उन्नति की है। लेकिन इस आधुनिक समाज मे भी कई प्रकार की कुरीति चल चुकी है। आपके द्वारा बनाया गया घर, बसाया गया परिवार में आपको ही अगर अनादर किया जाए, आपका कोई काम न हो समझिए कि ये समाज कृतज्ञ नही है। एल्डर्स क्लब ऐसे लोगों के लिए एक मन बहलाने की जगह बनेगी। यहां सभी बुजुर्ग एक साथ बैठकर आपस की बात, मन की बात कर अपने अंदर की पीड़ा को कम कर सकेंगे। कार्यक्रम को डीडीसी, ऐसी, एल्डर्स क्लब के अध्यक्ष, सचिव ने भी संबोधित किया।

इससे पूर्व कुंडहित बीडीओ ने एल्डर्स क्लब के उद्देश्य, कमेटी गठन, अध्यक्ष, सचिव की भूमिका तथा बुजुर्गों के मनोरंजन के साधनों के बारे में पूरी जानकारी दी। इससे पूर्व विधान सभाध्यक्ष ने बुजुर्गों के बीच स्वीकृत पेंशन एवं कंबल का वितरण किया। मौके पर झामुमो के प्रखंड सचिव मनोरंजन सिंह, नित्य घोष, उत्तम पाल, संतोष सिन्हा, जनार्दन भंडारी, कुतुबुद्दीन खान, भुट्टो खान सहित अनेको मौजूद थे।