रामगढ़: कोरोना के मद्देनजर जिले में हो रहे कार्यों की सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।
इस दौरान कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के लिए बनाए गए प्रभारी वरीय पदाधिकारियों से शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से हो रहे कार्यों की जानकारी ली। इस संबंध में उपायुक्त ने उन्हें नियमित रूप से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शतप्रतिशत टीकाकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत उपायुक्त ने अब तक योग्य बच्चों को उपलब्ध कराए गए टीके की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से विद्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से संबंधित क्षेत्र के सभी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जिले के सभी पंचायतों में बनाए गए तेजस्विनी क्लब के योग्य सदस्यों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
10 जनवरी से 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, फ्रंटलाइन वर्कर एवं हेल्थ केयर वर्कर के लिए शुरू हुए प्रिकॉशन डोज के तहत उपायुक्त ने सभी वरिय अधिकारियों को उनके यहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रिकॉशन डोज उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने सिविल सर्जन को सभी हेल्थ केयर वर्कर को प्रिकॉशन डोज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उनके क्षेत्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु घर-घर जाकर लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं कोरोना के टीके के दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को प्रिकॉशन डोज उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को जांच कार्यो में तेजी लाने एवं प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वहीं जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें आवश्यकता अनुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन बनाने का निर्देश उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को नियमित रूप से कोरोना दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु सामाजिक दूरी व मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त ने कोरोना मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे मेडिकल किट की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार को लोगों को कोरोना संबंधित चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराने हेतु टेली कंसल्टेंसी सेवा के संचालन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीआरसीएचओ, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।