Breaking News

भारत विकास परिषद ने ठंड में असहाय लोगों के बीच बांटे कंबल

भुरकुंडा (रामगढ़)। भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा द्वारा निर्धन महिलाओं तथा जरूरतमंदों के बीच कपकपाती ठंड में कम्बल वितरण किया गया। भुरकुंडा रेलवे स्टेशन पर भदानीनगर के साथ-साथ मैकलुस्कीगंज, हिन्दगीर, राय तक कि ग्रामीण महिलाएं दतवन और दोने पत्तल बेचने आती है, के बीच रात्रि में भारत विकास परिषद के सदस्यों ने निर्धनों के बीच 100 कम्बल वितरित किया ।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष उमेश राजगढ़िया ने कहा, नर सेवा नारायण सेवा ही परम धर्म है। परिषद द्वारा निःशक्त, निर्धन की सेवा हमारा कर्तव्य है। सचिब सचिन अग्रवाल ने कहा कि विकास परिषद सदैव जन सेवा कार्य करती है आगे भी हम अपने नैतिक उतरदायित्व का निर्वहन करते रहेंगे।मानव हित में कार्य करना हमारा मुख्य लक्ष्य है। उक्त अवसर पर विकास अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, वरूण बगड़िया, धीरज सिंह, कौशिक गुप्ता मनोज राम मौजूद थे।।