Breaking News

मिशन पिंक हेल्थ का पहला ऑनलाइन कार्यक्रम लातेहार में आयोजित

डॉ. सांत्वना शरण के नेतृत्व में हुआ ऑनलाइन कार्यक्रम

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे और उनके अभिभावक हुए लाभान्वित

रामगढ़मिशन पिंक हेल्थ का पहला कार्यक्रम इस साल का लातेहार जिले के लिए ऑनलाइन आयोजित किया गया। डॉक्टर सांत्वना शरण के नेतृत्व में डॉक्टर संतोष प्रसाद के अथक प्रयासों से लातेहार के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे और उनके अभिभावक इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुए।

कार्यक्रम को डॉक्टर दिव्या सक्सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष एमपीएच डॉ. सांत्वना शरण राष्ट्रीय सचिव एमपीएच, डॉ एन डी सहाय बरिऐ शिशु रोग विशेषज्ञ रामगढ़, डॉक्टर सुधीर आर्य छाती रोग विशेषज्ञ रामगढ़, डॉ मृत्युंजय सिंह निश्चेतक रामगढ़, डॉ अनुपम सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ रामगढ़ और डॉक्टर कृष्णा शाह स्त्री रोग विशेषज्ञ बेंगलुरु ने संबोधित किया एवं निधि अनुपमा मिश्रा अधिवक्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस विषय पर अनेमिया, सुपोषण, सही तरीके से खाने से पहले और शौच के बाद हाथ की सफाई , किशोरियों में महामारी की समस्या जैसी जानकारी एवं उससे बचाव ,अच्छा और बुरा स्पर्श, लड़कियों के साथ लड़कों को भी इन सब की जानकारी जैसे विषयों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी गई एवं कई प्रकार के वीडियो के द्वारा मनोरंजक तरीके से सारी जानकारी बच्चों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया कार्यक्रम के अंत में उत्साहित, जिज्ञासु बच्चों ने कई तरह के सवाल किए जिनका जवाब भी चिकित्सकों की पूरी टीम के द्वारा काफी सरल भाषाओं में दिया गया ।प्रत्येक बच्चों का यह सारी जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से कार्यरत मिशन पिंक हेल्थ जो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एक महत्वकांक्षी परियोजना है जो पूरे भारतवर्ष में चलाया जा रहा है । सुदूरवर्ती क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना संस्था के लिए बड़ी उपलब्धि है। भविष्य में झारखंड के प्रत्येक जिलों में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजित किए जाने के बारे में अपनी रूपरेखा मिशन पिंक हेल्थ की राष्ट्रीय सचिव डॉ. सांत्वना शरण ने बताई।