Breaking News

क्षेत्र की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मंजुला सोनी का निधन

कल प्रातः गांधी घाट पर होगा अंतिम संस्कार

रामगढ़। क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक और समाजसेवी डॉक्टर नरेंद्र सिंह की 70 वर्षीय पत्नी डॉ मंजुला सोनी का निधन हो गया है। डॉ मंजुला सोनी का निधन सोमवार कि सुबह अपने आवास पर हो गया है।

डॉ. मंजुला सोनी के निधन की खबर मिलते ही चिकित्सक और उनके सगे संबंधी उनके आवास पहुंचे। डॉक्टर नरेंद्र सिंह के भाई सरदार मनपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक 11 जनवरी के प्रातः 7:45 बजे उनके आवास से शव यात्रा आरंभ होकर 8:00 बजे गुरुद्वारा पहुंचेगी। उसके बाद दामोदर नदी के तट पर गांधी घाट पर डॉ मंजुला सोनी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। डॉ मंजुला सोनी के निधन पर रामगढ़ का सिक्ख समाज ने शोक व्यक्त किया है। वही रामगढ़ क्षेत्र के चिकित्सकों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।