मांडू(रामगढ़)। मांडू प्रखंड के घाटो भेलगढा दाउद नगर में असहाय और बेवाओं को कम्बल दिया गया। सचिव मुहम्मद वसीम कौसर रज़वी ने बताया कि ट्रस्ट के मेम्बर ज़िला के आस-पास के गांव में गुप्त रूप से ये पता लगाया कि कौन कौन से गांव में कितने लोग बेसहारा हैं।उन्हें अपने मुताबिक़ ठंढ से बचने के लिए कंबल देने का फैसला लिया गया। दाउद नगर के अलावा और पांच गांव में ऐसे लोगों का पता चला है कि उनका अर्थिक स्तिथि बहुत ही ख़राब है। उन तक पहुंच कर उन्हें भी कंबल दिया जाएगा। साथ ही ट्रस्ट ने ये भी बताया कि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनको ज़रुरत भी नहीं रहती और वो लोगों से मदद ले लेते हैं और दूसरे ज़रुरतमंद का हक़ मार देते हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। उनको इसका जवाब देना होगा। साथ ही मदद करने वालों से भी ये अपील है कि आप जहां भी जिसे भी कोई चीज़ दें पहले पूरी तरह से उन्हें जांच लें ताकि आपका जो मक़सद है वो पूरा होता हुआ नज़र आए।
ट्रस्ट हर समय लोगों के साथ खड़ी है। लोगों से भी अपील है कि आप भी हमारा साथ दें ताकि ज़रुरतमंद तक हम पहुंच कर उनकी मदद कर सकें। लोगों ने दुआ़ओं से नवाज़ा और ट्रस्ट से जुड़ने की बात भी कही। मौक़े में उपस्थित ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शमीम अहमद अशरफ़ी, ख़तीब व इमाम दाउद नगर भेलगढ़ा मौलाना ऐहसान रज़वी साहब, तबरेज़ रज़वी, इमरान रज़वी, आलम रज़वी, कामिल रज़वी, जासीम अन्सारी, हाशिम आमला आदि लोग उपस्थित थे।