रामगढ़। ध्यान एवं सुरति समाधि के सफल समापन के पश्चात आज तीसरे रविवार को भी 09 जनवरी को साप्ताहिक व नियमित “ओशो ध्यान” का कार्यक्रम मिसिर टोला स्थित “ओशो ध्यान मंदिर , गुप्ता मोबाइल के निवास परिसर” में नये तथा पुराने साधकों की सहृदय उपस्थिति में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।आयोजन का शुभारंभ परम गुरु ओशो तथा सद्गुरु सिद्धार्थ औलिया जी की छवि के समक्ष दीप प्रज्जवलन , पुष्पार्पण एवं गुरु वंदना से हुआ।
ओशो ध्यान के क्रम में सभी साधकों ने आस्था , श्रद्धा और विश्वास के साथ आचार्य के निर्देशानुसार संजीवनी ध्यान की दिव्य अनुभूतियों का साक्षात्कार किया। ध्यान सत्र का संचालन कर रहे वाई.ई.अशोक कुमार गुप्ता ने ध्यान की विशिष्टताओं पर अपने उद्गारों के साथ ही साधकों के सकारात्मक आचरण की सराहना भी की। सांझा विचारों के क्रम में कुछेक साधकों ने अपने विचार भी साझा किए। भावी वनभोज के आयोजन पर संक्षिप्त परिचर्चा के पश्चात गुरु प्रसाद का वितरण हुआ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला कोआर्डिनेटर स्वामी अशोक गुप्ता , शिवशंकर प्रसाद , अयोध्या प्रसाद , बिगन कपरदार , मोहन अग्रवाल , सुदर्शन गुप्ता , अजय रजक , विख्यात राज़ , सुधीर कुमार , सुजल , सूरज , दिव्यांश , चंचला देवी , रानी देवी , सुमित्रा देवी , फुलवती देवी , विजयलक्ष्मी कुमारी , अगिता देवी , विदुषी मानसाता एवं झारखंड के ओशोधारा प्रेस मीडिया कोआर्डिनेटर स्वामी राज़ रामगढी सहित अन्य साधकगण उपस्थित थे।