भाजपा कर रही सीबीआई जांच की मांग
रांची। सिमडेगा में दलित नवयुवक संजू प्रधान की मोब्लिंचिंग में जिंदा जलाकर मारने की घटना पर भाजपा गंभीर है। प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता घटना स्थल का दौरा कर पीड़ित परिवार से मिल चुके है।
श्री साहू ने कहा कि नेता विधायकदल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही मृतक के परिवार की सुरक्षा, दस लाख मुआबजा एवम दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
श्री साहू ने कहा कि सरकार के मुख्यमंत्री तुष्टीकरण में तत्परता दिखाते हैं लेकिन एक दलित को जिंदा जलाए जाने पर चूप्पी साध लेते है।इस घटना ने एक फिर राज्य सरकार का दोहरा चरित्र उजागर किया है।उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश में 11 जनवरी को सभी प्रखंड मुख्यालय पर सिमडेगा की घटना की सीबीआई जांच की मांग के साथ प्रदर्शन करेगी।