Breaking News

महाराष्ट्र के मजदूर परिवारों को मेदिनीनगर स्टेशन पर छोड़कर ठेकेदार भागा

सुजीत पाण्डे ने एसपी को दिया सूचना, एसपी ने किया त्वरित कार्यवाई
मेदिनीनगर:ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के सुजीत पांडे उर्फ विदेशी ने पुलिस अधीक्षक को इस बात की सूचना दिया कि 6 व्यक्ति दो महिला ,दो पुरुष ,और दो बच्चे जीएलए कॉलेज गेट पर बैठे हैं।इन लोगों को रमेश शिंदे नामक ठेकेदार मेदनीनगर लेकर आया था।जो टेलीफोन का पाइप बिछाने वाला काम करता है। वह भी नागपुर का ही रहने वाला है।जो इन लोगों भी बगल के ही रहने वाले हैं। वह व्यक्ति इस परिवार को काम दिलाने के बहाने यहां लेकर आया और रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गया। वह व्यक्ति अपना मोबाइल को भी स्विच ऑफ कर लिया है। शुक्रवार से ही ये लोग रेलवे स्टेशन और यहां वहां भटक रहे हैं। इस सूचना पर तुरंत पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात प्रभारी रुद्रानन्द सरस को भेजा गया एवं सभी व्यक्तियों को रेलवे स्टेशन डालटेनगंज लाया गया । सभी को डाल्टेनगंज टू पुणे के लिए रिजर्वेशन टिकट कटवा दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने अपने निजी खर्च से सभी का रिजर्वेशन टिकट कराने का व्यवस्था किया। जो की अब सभी अपने घर सुरक्षित पहुंच जाएंगे। टीटीइ इंस्पेक्टर बीएम पांडे ने स्वयं सभी का टिकट कंफर्म करवाये।और इस परिवार को सुरक्षित ट्रेन से भेजने की व्यवस्था किया।