Breaking News

आइसा का दूसरा जिला सम्मेलन सम्पन्न

आइसा की 25 सदस्यीय नई जिला कमिटी बनी
गुड्डू भुइयां जिला अध्यक्ष और गौतम दांगी जिला सचिव चुने गए।
मेदिनीनगर: दसावित्रीबाई फुले फातिमा बाई सभागार में सम्मेलन आयोजित किया गया।ईसमें प्रत्येक प्रखंड ,कॉलेज से सैकड़ों आइसा प्रतिनिधि शामिल हुए। शामिल प्रतिनिधियों ने आइसा के कार्यक्रमों पर और सरकार के नियमों पर चर्चा किया। सरकार लगातार खर्च को कम कर रही है। शिक्षा को निजी हाथों में बेचने के लिए नई शिक्षा नीति लेकर आई है।जिसके तहत गरीब छात्रों को शिक्षा से दूर कर उन्हें पूंजीपतियों, अमीरों के लिए सस्ते मजदूर बना देने की तैयारी है।उक्त बातें मुख्य अतिथि सह पर्यवेक्षक बिहार आइसा राज्य सचिव साबिर कुमार ने कही उन्होंने कहा कि यह सरकार सरकारी संपत्तियों को और देश को बेंच रही है। देश की संपति को और देश को बचाना छात्रों की जिम्मेवारी है।छात्र देश को बचाने के लिए आगे बढ़कर नेतृत्व लें। उन्होंने नवनिर्वाचित जिला कमिटी को तथा जिला सम्मेलन के आयोजन के लिए जिला कमिटी को बधाई दिया।
आइसा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष गुड्डू भुइयां ने कहा की जिले में आइसा की पहचान शिक्षा के लिए संघर्षकारी शक्ति के रूप में बना है। यह पहचान जो बड़े संघर्षों के बाद मिला है। इसे और मजबूत करते हुए नई जिला कमिटी गुणवत्तापूर्ण सस्ती शिक्षा के संकल्प को पूरा करते हुए जनवादी समाज बनाने के अंतिम लक्ष्य की ओर अग्रसर होंगे।
सम्मेलन में ममता कुमारी, विकाश कुमार, अभिषेक कुमार को उपाध्यक्ष, सुषमा कुमारी, सत्यप्रकाश को सह सचिव बनाया गया। नई कमिटी में शाहिद, दिव्या, रंजीत, दानिश,अमित, बेबी कुमारी, मिथलेश कुमार, सत्यजीय कुमार, अनुज कुमार समेत अन्य शामिल थे।