Breaking News

कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत हो रहे कार्यों की अनुमंडल पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा

रामगढ़: कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण अभियान के तहत हो रहे कार्यों की रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने 15 जनवरी तक चल रहे महा टीकाकरण अभियान के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रखंड वार प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से प्रतिदिन 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे कोरोना के टीके की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने तेजस्विनी परियोजना सहित अन्य माध्यमों से किए जा रहे हैं सर्वे एवं उनमें सामने आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान देते हुए उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। वही 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए कोरोना टीका करण अभियान के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को विद्यालयों के साथ समन्वय कर वहां टीकाकरण केंद्र स्थापित करने एवं टीकाकरण केंद्रों का संबंधित क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने विद्यालयों में बनाए जा रहे हैं टीकाकरण केंद्रों में आसपास के क्षेत्रों के सभी 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

टीका वाहनों के माध्यम से हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को रूट प्लानिंग पर विशेष ध्यान देने एवं प्रतिदीन निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत लोगों को टीका उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।