Breaking News

पंजाब में प्रधानमंत्री को रोके जाने पर आजसू पार्टी ने जताया रोष

बड़कागांव संवाददाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले पर पंजाब सरकार के द्वारा सिक्योरिटी में चूक होने को लेकर आजसू पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है। आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशन लाल चौधरी ने बड़कागांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को 20 मिनट तक रोके जाना और सिक्योरिटी में चूक होना यह काफी निंदनीय है। इसके साथ-साथ आजाद भारत में रहकर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना यह कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्ति विशेष के प्रधानमंत्री या किसी पार्टी के प्रधानमंत्री नहीं हैं बल्कि वे पूरे भारत के प्रधानमंत्री हैं।
उनके काफिले पर इस तरह का चूक होना यह काफी निंदनीय है। आजसू पार्टी केंद्र सरकार से मांग करती है कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त सख्त कारवाई किया जाय। मौके पर मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष भोला महतो, प्रखंड सचिव कामेश्वर महतो, कार्यकारी अध्यक्ष चंदन सिंह, राजू सोनी,रवि राम ,अरविंद मालाकार,प्रदीप महतो, घनश्याम महतो, गुरुदयाल ठाकुर, विजय महतो सहित कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे।