बच्चों में वैक्सीन लेने के प्रति दिखा उत्साह
बड़कागांव संवाददाता
प्रखंड के अंग्रेजी माध्यम से संचालित विद्यालय बीएम मेमोरियल स्कूल में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए एएनएम अनीता मींज के देखरेख में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय व आसपास के 78 बच्चों ने वैक्सीनेशन करवाया। कैंप में देखा गया कि बड़े लोगों के तुलना में बच्चों में वैक्सिंग लगवाने का काफी उत्साह देखा गया। मौके पर बीएम मेमोरियल स्कूल के निदेशक संदीप कुशवाहा ने कहा कि वैक्सिंग जल्द से जल्द सभी बच्चे लगवा ले ताकि कोरोना को हराने में मदद मिलेगा। मौके पर उपस्थित एएनएम पूनम मिंज ने कहा कि बच्चों में बड़ों से ज्यादा वैक्सीन लगवाने के प्रति उत्साह देखा जा रहा है। यह काफी अच्छा है इससे यह लगता है कि बहुत जल्द करो ना हारेगा और भारत जीतेगा।मौके पर मुख्य रूप से एएनएम अनिता मींज, स्वास्थ्य कर्मी बसंत कुमार,सहिया दीदी उर्मिला देवी,विद्यालय के शिक्षक संदीप शर्मा एरिका टोप्पो सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।