बड़कागांव संवाददाता
हजारीबाग सहित रामगढ़ जिला के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला कारोबार हो रहा है। कोयला माफिया अवैध खनन के माध्यम से कोयले की तस्करी में जुटे हुए हैं। बीती शनिवार की रात बड़कागांव वन विभाग के वन क्षेत्र पदाधिकारी छोटे लाल साव के नेतृत्व में वन विभाग ने औचक छापेमारी कर मलडीह अनुसूचित वन क्षेत्र से दो अवैध कोयला लदा वेटर जप्त किया । वन कर्मियों के द्वारा करवाई को लेकर अवैध कोयला लदा दोनों ट्रैक्टर को बड़कागांव वन क्षेत्र कार्यालय ले लाया गया है।
वन क्षेत्र पदाधिकारी छोटे लाल साहू ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लोगों से अवैध रूप से कोयला कारोबार नहीं करने की नसीहत दी है कहा कि जो भी व्यक्ति अवैध कोयला कारोबार में पकड़े जाएंगे निश्चित तौर पर उन्हें जेल भेजा जाएगा।