Breaking News

मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मैनिफोल्ड प्लांट का किया उद्घाटन

कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण में झारखंड ने बेहतर काम किया: डॉ. रामेश्वर उरांव

लोहरदगा। राज्य के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भंडरा में 25 बेड के लिए मैनिफोल्ड प्लांट का उद्घाटन किया गया।इस दौरान पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) भी किया गया। इस प्लांट के जरिये एक बार में 12 भरे हुए ऑक्सीजन सिलिंडर से अस्पताल में पाईपलाइन के जरिये ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकती है।

दूसरी लहर में झारखंड ने बेहतर कार्य किया : डॉ रामेश्वर उरांव

उद्घाटन के मौके पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में झारखंड ने बेहतर कार्य किया। कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए देश में सबसे अच्छी व्यवस्था थी। इस जिले में पर्याप्त रूप से ऑक्सीजनयुक्त बेड हैं। जिले में उपायुक्त के नेतृत्व में अब तक सदर अस्पताल और चिरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएसए ऑक्सीजन प्लान्ट स्थापित किया जा चुका है।

बिजली नहीं रहने पर भी 4 घण्टे होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति

मंत्री ने कहा कि PSA plant से बिजली चले जाने के बाद भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी जिससे मरीजों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। ऑक्सीजन प्लांट में जनरेटर की भी व्यवस्था की गई है।जिले के अस्पतालों में कुल 179 बेड ऑक्सीजन पाइपलाइन से जोड़े गए हैं।जिससे जिला कोविड वेरिएन्ट के निदान के लिए तैयार है।डॉ उरांव ने लोगों से अपील की है कि नियमित रूप से मास्क पहनें। अपने हाथों को अच्छी तरह धोएं या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। कोविड गाइडलाइंस का पालन करते रहें।
आज मैनिफोल्ड प्लांट के उद्घाटन के मौके पर उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार सुबोध, उपाधीक्षक डॉ शम्भूनाथ चौधरी,डी टी ओ अमित बेसरा,डी एस ओ प्रवीण केरकेट्टा,डी डब्लू ओ नारायण राम, एपिडेमियोलॉजिस्ट प्रशांत चौहान, प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत सिन्हा, अंचल अधिकारी दिनेश गुप्ता, एमओआईसी अनुपमा टोपनो, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, टू एंड हेल्थ केयर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सौरभ सहाय व अन्य उपस्थित थे।