रामगढ़। जिला के दुलमी प्रखंड के होन्हे में शिक्षक स्वः प्रेमु नायक मेमोरियल फुटबॉल एवं क्रिकेट टूर्नामेंट का पंचायत प्रीमियर लीग का उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सुधीर मंगलेश व विशिष्ट अतिथि युवा नेता उतम कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बल्लेबाजी कर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभा की कमी नही है पर संसाधन की कमी के कारण खिलाड़ी अपनी प्रतिभा नही उजागर कर पाते है। इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। साथ ही खेल का उद्देश्य अपनी प्रतिभा को दिखाना तथा खिलाड़ियों को उत्साहित करना होना चाहिए खेल एक ऐसा माध्यम है जो सामाजिक मजबूती प्रदान करता है और खेल में सभी वर्गों के लोग टीम वर्क की तरह काम करते हैं खेल हमें आपसी भाईचारा और एकता को बनाए रखने का संदेश देता है। ग्रामीण खिलाड़ियों को उभारने के लिए वह हमेशा मदद को तैयार रहते है। उद्घाटन मैच विरहोन्हे बनाम कदम टोला होन्हे के बीच खेला गया जिसमें विरहोन्हे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 136 रन बनाई। जवावी पारी में उतर कदम टोला होन्हे के टीम 80रन में ऑल आउट हो गई। विरहोन्हे की टीम विजयी रहीं।
मौके युगलकिशोर महतो ताहिर अंसारी रुकेश कुमार रोहित करमाली संयोजक मुखिया प्रत्याशी रविकांत महतो सिकेन्द्र महतो महेंद्र ओहदार संजय महतो दशरथ कुमार कैलाश महतो पंकज कुमार दुधेश्वर महतो अर्जुन महतो जाहीर अबास ताहिर हुसैन अमित कुमार व सौकड़ो खेल प्रेमी मौजूद थे।