Breaking News

बुजुर्ग जमीरा की दिव्यांग सीमा को घर पर लगी वैक्सीन की पहली डोज

पोचरा और बुजुर्ग जमीरा में 120 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
बरकाकाना (रामगढ़)। रामगढ़ छावनी परिषद के वार्ड संंख्या सात के उपर पोचरा स्थित पोचरा मध्य विद्यालय में वैक्सीनेशन शिविर लगा। जिसमें 80 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं दोपहर बाद पोचरा स्थित शिवम प्राइम केयर के परिसर में शिविर लगा। जिसमें कुल 40 लोगों को वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज दिया गया। वहीं सामाजिक संस्था केयर ग्रामीण विकास केंद्र के सहयोग से बुजुर्ग जमीरा की दिव्यांग सीमा कुमारी ( 32 वर्ष ) को घर पर वैक्सीन का पहला डोज लगा। केंद्र के सचिव कुंदन गोप ने बताया कि सीमा आठ वर्ष की उम्र में दुर्घटना की शिकार हो गई थी। जिससे वह चलने फिरने में सक्षम नहीं है। घर पर टीका लगने से सीमा को काफी सहूलियत हुई है। उसके परिजन काफी खुश हैं।

 शिविर को सफल बनाने में एएनएम सीमा कुमारी, बरतू राम, चंद्रशेखर यादव, संजू देवी, उषा देवी, अनीसा नायक, भानुप्रिया, शीला देवी, मंजू देवी, सुशीला कुमारी, इंदू कुमारी, अनंतलाल उपाध्याय, दिनेश कुमार सहित अन्य ने सराहनीय योगदान दिया।