■ 24×7 स्टैंडबाई मोड पर रहने का दिया निर्देश
रामगढ़: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रविवार को जिले के उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक की। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उप विकास आयुक्त ने सबसे पूर्व सिविल सर्जन रामगढ़ से वर्तमान में रामगढ़ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु उपलब्ध सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली जिसके उपरांत उन्होंने निजी अस्पताल संचालकों से उनके यहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने निजी अस्पताल संचालकों से उनके यहां उपलब्ध सामान्य बेड, ऑक्सीजन बेड, इनवेसिव तथा नन इनवेसिव वेंटिलेटर बेड, ऑक्सीजन सप्लाई आदि की जानकारी लेते हुए सभी संचालकों को 24 × 7 स्टैंडबाई मोड पर रहने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने सभी संचालकों को उनके यहां उपलब्ध सुविधाओं से संबंधित सूची जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
मौके पर उप विकास आयुक्त ने सभी निजी अस्पताल संचालकों से कहा कि जिस प्रकार से आपने कोरोना के दूसरी लहर के दौरान कार्य किया है वह काफी सराहनीय है वर्तमान में जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं वैसे में यह बहुत जरूरी है कि हम सभी पूरी तरह से स्टैंडबाई मोड पर रहकर किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम एनएचएम, डीडीएम हेल्थ, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, निजी अस्पताल संचालकों सहित अन्य उपस्थित थे।