Breaking News

सिरका में अवैध कोयला उत्खनन स्थल पर हुआ डोजरिंग

अवैध कोयला खनन से बने मुहाने को बंद किया गया

रामगढ़। सिरका परियोजना पदाधिकारी के आदेश पर शनिवार को सिरका में अवैध उत्खनन स्थल पर डोजरिंग करा कर अवैध खदानों के मुहानों को बंद किया गया । एक पुरानी बंद खदान के पास कोयले के अवैध खनन स्थल के खतरनाक मुहाने को बंद करवाया गया । इसके अलावे सिरका भुली क्वार्टर के समीप भी अवैध खनन के एक गड्डा को भर दिया गया । इस अभियान में सिरका खान प्रबंधक रंधीर कुमार सिंह , सेफ्टी ऑफिसर कामेश्वर महतो , सिरका सुरक्षा प्रभारी रमेंश राउत , सतोष कुमार सिंह , अमीर दास , विजय सिंह , बहादुर और उत्तरा कुमार मौजूद थे।