Breaking News

यक्ष्मा उन्मूलन को लेकर जनप्रतिनिधियों को किया गया जागरूक

मेदिनीनगर: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय यछमा उन्मूलन कार्यक्रम का अभियान सप्ताहिक चलाया गया। जिसका समापन शनिवार को जनप्रतिनिधियों को जागरूकता कार्यक्रम के तहत किया गया। इस कार्यक्रम में पलामू जिले के विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि नगर निगम के महापौर एवं उप उपमहापौर शामिल हुए। इसमें जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ विजय सिंह ने उपस्थित लोगों को अभिवादन करते हुए यक्षमा विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह टीवी रोग एक संक्रमित रोग है। जिससे हर लोगों को बचने की जरूरत है, यह रोग अभी देश से समाप्त नहीं हुआ है।इस रोग की समाप्ति को लेकर केंद्र सरकार ने व्यापक रूप में योजना तैयार कर देश के गांव स्तर तक लोगों के बीच जाकर जागरूकता के साथ समाप्त करने में लगी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि इस रोग को समाप्त करने के लिए आप सभी जनप्रतिनिधि जनता के बीच इसकी जानकारी दें। टीवी रोग लाइलाज नहीं है। इसकी दवा जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय स्तर तक के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जांच के साथ ही साथ दवा भी उपलब्ध है। टीवी रोगियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा पाँच सौ रुपये प्रोत्साहन के तौर पर दी जाती है। साथ ही साथ जो सहिया बहने टीवी रोगी को खोजने एवं उसको इलाज कराने में मदद करती तो उन्हें एक हजार रुपए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। यक्ष्मा विभाग के जिला कंसलटेंट नंदू चौधरी ने टीवी रोग पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह रोग देश आजादी के पूर्व से ही चला आ रहा है। लेकिन अब धीरे-धीरे टीवी रोग पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका है। पूर्व में इस रोग से मरने वालों की संख्या देश में पांच से छह लाख हुआ करती थी। लेकिन वर्तमान समय में मृत्यु दर में हरास होते हुए लगभग दो लाख प्रति वर्ष हो गया है। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही इसका कारगर इलाज है। उन्होंने कहा कि टीवी रोग से ग्रसित एक व्यक्ति 10 लोगों को ग्रसित कर सकता है। इसलिए समाज में इसकी पहचान करने की आवश्यकता है। इस रोग का भी लक्षण लगभग कोरोना के जैसा ही है।लेकिन इस रोग में कोरोना से थोड़ा भीन्न लक्षण यह है की खासते वक्त टीवी रोगी को बलगम में खून आता है।और शाम में बुखार आना एवं रात में पसीना आना, गले में गांठ होना और इसके कई लक्षण हैं। महापौर अरुणा शंकर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षदों के साथ इसकी चर्चा कर वार्ड में प्रचार सामग्री को लगाया जाएगा। उन्होंने यक्ष्मा विभाग से प्रचार हेतु प्रचार सामग्री उपलब्ध कराने को कहा। उपमहापौर मंगल सिंह ने यक्ष्मा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि टीवी रोग से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम स्वास्थ विभाग के साथ खड़ा है। पांकी जिला परिषद सदस्य लवली गुप्ता ने इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रखंड में शिया बहने हैं उन्हें भी इसकी जानकारी देनी चाहिए। इस कार्यक्रम में हुसैनाबाद विधायक के प्रतिनिधि प्रभास दास गुप्ता, छतरपुर विधायक प्रतिनिधि शंकर यादव, सांसद प्रतिनिधि अमित आनंद ,एस ए विजय सिंह, पीपीएम महिमा श्रीवास्तव, अंकित सिन्हा, प्रियरंजन दुबे समेत अन्य उपस्थित थे।