Breaking News

छात्रा ने एसपी को फोन कर मांगा मोबाइल, एसपी ने दो दिन में ही उपलब्ध कराया फोन

मेदिनीनगर: चैनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली आठवीं क्लास की छात्रा आल्या कुमारी एवं कंचन को पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी कंचन सिंह ने दोनों को एसपी आवास में नया फोन प्रदान किये।इस अवसर पर एसपी श्री सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी ने दोनों छात्राओं के साथ लंच किया।दोनों छात्राओं ने एसपी को फोन कर मोबाइल फोन नहीं रहने के कारण पढ़ाई बाधित होने के संबंध में अवगत कराई थीं।जिसके पश्चात दोनों छात्राओं को मोबाइल फोन दिया गया।इस संबंध में एसपी ने बताया कि पुलिस प्रशासन का यह अभियान है। कि मोबाइल फ़ोन नहीं रहने के वजह से कोई छात्रा या छात्र पठन-पाठन से वंचित नहीं रहे।एसपी ने जिले के संपन्न लोगों से पुराने स्मार्ट फोन व टैब दान करने के लिएअपील किया है।ताकि गरीब बच्चों की पढ़ाई मोबाइल फोन नही रहने की वजह से बाधित न हो।उन्होंने कहा कि जो भी लोग मोबाइल दान करने हेतु इच्छुक हैं ।वे अपने नजदीकी थाने में बने स्मार्ट फोन बैंक में मोबाइल दान कर सकतें हैं।