मेदिनीनगर: जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त शशि रंजन डी डी सी ने एमएमसीएच के डेडीकेटेड कोविड वार्ड एवं पीएसए प्लांट का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने पीएसए प्लांट के प्रेसर सप्लाई आदि की जांच किया।इस दौरान उन्होंने पीएसए प्लांट के परिसर में अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित किया।वहीं बिजली कटने की स्थिति में जनरेटर को रेडी रखने को कहा उपायुक्त ने एमएमसीएच में बने अलग-अलग वार्डों का भी निरीक्षण किया।इस दौरान वे स्वयं प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई हो रहा है कि नहीं इसका भी चेक किया। एमएमसीएच परिसर में बने कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन में रह रहें मरीजों से लगातार संपर्क में बने रहने के लिए कहा।वहीं मुख्यमंत्री राहत कोरोना किट में सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर से निपटने हेतु जिला प्रशासन अलर्ट मोड में काम कर रही है। संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पिछली बार जहां आईसीयू की बेड संख्या 30 थी अब हमारे पास 75 से अधिक आईसीयू सपोर्टेड बेड तैयार है। एमएमसीएच के अलावा हुसैनाबाद में भी पीएसए प्लांट का अधिष्ठापन कराया गया है।एमएमसीएच के साथ-साथ ही कोविड-19 के इलाज के लिये सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है।निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज,हॉस्पिटल सुपरीटेंडेंट आर डी नागेश,डॉ अवधेश सिंह,डॉ अनूप, हॉस्पिटल प्रबंधक सुमित,डीडीएम शशिकांत तिवारी समेत अन्य उपस्थित थे।