कहा, षड्यंत्र रच कर संजू प्रधान की हत्या की गई
रघुवर दास ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहयोग किया
रांची/सिमडेगा। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने आज सिमडेगा के बेसराजरा में मॉब लींचिंग घटना में मृतक संजू प्रधान के परिजनों मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली और उन्हें ढाढस बंधाया।
श्री दास ने कहा कि पुलिस के सामने षड्यंत्र रचकर संजू की हत्या हुई है। उनकी माँ और पत्नी की करुण चित्कार भी पुलिस ने नहीं सुनी। इसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है। इस ठगबंधन की सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। राज्य सरकार की जांच पर किसी को भरोसा नहीं है।
संजू प्रधान के परिजनों व ग्रामीणों ने घटना की CBI जांच के लिए एक ज्ञापन सौंपा। लेकिन हेमंत सरकार ने राज्य में CBI की सिफारिश की शक्तियों को आपने हाथ में में ले लिया है। फिर भी संजू जी को न्याय मिलने तक भाजपा कार्यकर्ता लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारे समय हुई घटना पर झारखंड को ‘लींचिंग पैड’ और ‘मानवता के नाम पर धब्बा’ बताकर राज्य को बदनाम करने वाले हेमंत जी और कांग्रेस के युवराज राहुल जी को इस घटना में कुछ भी गलत क्यों नहीं दिख रहा? इस सरकार में अब तक 10 से ज्यादा लींचिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें 6 लोगों ने जान गंवाई और 13 से ज्यादा घायल हुए हैं।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस ठगबंधन सरकार ने दो साल में ही झारखंड का क्या हाल कर दिया है?
घटना वाले दिन मैंने सिमडेगा में पार्टी के हमारे पदाधिकारियों व मृतक की पत्नी से बात की थी। मैंने यहाँ आने का वादा किया था। इसलिए आज यहाँ आया।
श्री दास ने दिवंगत के परिजनों को आर्थिक सहयोग भी दिया। आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान सिमडेगा की पूर्व विधायक श्रीमती विमला प्रधान, जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।