Breaking News

नारायण साहू मेमोरियल बी डिविजन क्रिकेट लीग टूर्नामेंट

एसजेसीसी ने जीता 5 विकेट से मैच

रामगढ़। क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इफीको ग्राउंड रामगढ़ में नारायण साहू मेमोरियल ” बी ” डिवीजन डिस्ट्रिक्ट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2021-22 आज रॉयल क्रिकेट क्लब बनाम एनजेसीसी रैलीगड़ा के बीच तीसरा मैच संपन्न हुआ। रॉयल क्रिकेट क्लब ए टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मात्र 20 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से विशाल सिंह ने केवल 55 रन बनाए और कोई प्लेयर खेल बढ़िया नहीं कर सके। एनजेसीसी की ओर से करण बेदिया 6 ओवर में 23 रन देकर पांच विकेट लिए और साथ में अजय सागर 3 ओवर में 9 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाबी पारी एनजेसीसी अजय सागर ने 46 एवं विक्की दास ने 22 रन बनाए और मैच को 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 114 रन बनाकर साथ में मैच जीत गये। रॉयल क्रिकेट क्लब ए ओर से अमन 3 प्रताप दो विकेट लिए।आज के मैच में कैफ आलम और ऋषि अंपायर थे। कल का मैच गोरा तू सुपर किंग बनाम बिरसा क्रिकेट अकादमी ए के बीच खेला जाएगा।