मांंडू(रामगढ़): प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी मांडू जय कुमार राम के निर्देश पर प्रखंड के सभी पंचायतों व नगर परिषद क्षेत्रों में बूथ लेवल पदाधिकारियों, राजस्व कर्मचारियों, पंचायत सेवकों, रोजगार सेवकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, सहियाओं, प्रेरकों सहित अन्य कर्मियों के द्वारा मतदाता सूची के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का सर्वे किया जा रहा है वही सर्वे में सामने आने वाले वैसे 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जिन्होंने अब तक कोरोना का टीका नहीं लिया है उन्हें टीका उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम मे शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मांडू जयकुमार राम ने विभिन्न क्षेत्रों तथा पंचायत भवनों का निरीक्षण कर सर्वे एवं टीकाकरण के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने शत प्रतिशत योग्य लोगों को टीका उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।