रांंची : सूबे के स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता कोरोना संक्रमित हो गये हैं। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। ट्विटर पर उन्होंने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि वे जांच में कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं। इधर जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं वे भी अपना कोविड टेस्ट जरूर करा लें। फिलहाल उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। बताते चले कि इससे पूर्व कोविड की दूसरी लहर के दौरान भी बन्ना गुप्ता पोजीटिव पाये गये थे।