गिददी(हजारीबाग)। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष रोशन तिवारी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि झारखंड प्रदेश का विधि व्यवस्था काफी गंभीर स्थिति में है झारखंड में लूट हत्या और दुष्कर्म की की खबरें दिन प्रतिदिन अखबारों में छपते रहती है सरकार को गंभीर होकर इस पर उचित कदम उठाना चाहिए मंगलवार को झारखंड सरकार मैं सुरक्षा प्राप्त मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सली हमला होना यह सरकार के लिए गंभीर समस्या के साथ-साथ लज्जा का भी बाप है मानवाधिकार के प्रदेश अध्यक्ष रोशन तिवारी ने सीधा निशाना झारखंड के मुख्यमंत्री पर साधते हुए कहा है कि कहीं मॉब लिंचिंग तो कहीं लूट हत्या बलात्कार नक्सली हमला 2 वर्षों के दौरान काफी बढ़ चुका है अगर सरकार संज्ञान संज्ञान लेकर तत्परता से काम नहीं करती है तो आए दिन झारखंड राज्य का दुर्गति निश्चित है एक तो बेरोजगारी दूर नहीं हो पा रही है जवान सड़को पे भटक रहे हैं वहीं दूसरी ओर सरकार के उदासीन रवैए से राज्य के बेरोजगार जवान सरकार के क्रियाकलाप से हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं वही पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोक देना चिंता की बात है यह लोकतंत्र की हत्या के समान है प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नहीं होता वह पूरे देश का प्रधानमंत्री होते हैं इनको दूसरे दृष्टि से देखना और अपनी ताकत का इस्तेमाल करना कहीं ना कहीं से चूक हुई है जिसे पंजाब सरकार को जवाब देनी चाहिए झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष रोशन तिवारी ने झारखंड के राज्यपाल से मुलाकात कर सभी घटनाओं के विभिन्न बिंदुओं पर भेंट कर विषय वस्तु से अवगत कराया जाएगा।