हजारीबाग के बड़कागांव एवं रामगढ़ के मांडू थाना क्षेत्र से हो रहा कारोबार
बड़कागांव से रोजाना लगभग 15 ट्रक और मांडू क्षेत्र से रोजाना 10 ट्रक अवैध कोयला निकाला जा रहा
हजारीबाग से बबलू , रामगढ़ से बालेश्वर और अमित कर रहे कारोबार
कोयला के अवैध खनन और कारोबारियों को सरकारी मशीनरी का संरक्षण
रांची। झारखंड प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ समय से कोयला और बालू का अवैध खनन और कारोबार चरम पर है। समय-समय पर इसका पुख्ता प्रमाण भी मिलता रहा है। खासकर प्रदेश के उत्तरी छोटानागपुर के हजारीबाग और रामगढ़ जिला के कई क्षेत्रों से कोयले का अवैध खनन और कारोबार सुचारु रुप से धड़ल्ले से चल रहा है। हजारीबाग जिले में पिछले 3 से 4 महीनों के भीतर कोयले का अवैध खनन और कारोबार आरंभ हुआ है।वही रामगढ़ जिले में कोयले का अवैध खनन और कारोबार पिछले 2 वर्षों से चल रहा है। हालांकि कोयले के अवैध खनन और कारोबार की लगातार मीडिया कवरेज आ रही है इसके बावजूद राज्य सरकार कोयले के अवैध खनन और कारोबार को रोकने के लिए सख्त कदम क्यों नहीं उठा रही है।यह बात अब विपक्षी दल खुलकर पूछने लगे हैं। राज्य के कई जिलों में कोयले और बालू का अवैध खनन और कारोबार को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने तीखा हमला बोला है। ऐसा नहीं कि सरकार में बैठे लोगों को अवैध कारोबार की जानकारी नहीं है इसके बावजूद अवैध खनन को रोकने के लिए क्यों नहीं सख्त कदम उठाई जा रही है। इसका जवाब कोई देने वाला नहीं है। बल्कि उल्टे अवैध खनन और कारोबार जोर शोर से चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से हजारीबाग जिला के बड़कागांव थाना क्षेत्र से बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध खनन और कारोबार की चर्चा हो रही है। चर्चा है कि कोयला की अवैध कारोबारी बड़कागांव के कोयलांचल क्षेत्र से कोयले का अवैध खनन कर चरही के रास्ते से हजारीबाग होते बिहार की मंडियों में ले जा रहे हैं। रोजाना इस क्षेत्र से 15 से 20 एलपी ट्रक कोयला निकाला जा रहा है। चर्चा यह भी है कि प्रत्येक ट्रक से मैनेज करने के लिए 60 से ₹70 हजार लिया जा रहा है।
अवैध कारोबार के पीछे सत्तारूढ़ दल के नेताओं की हाथ बताई जा रही है। यह भी चर्चा है कि यहां से कोयला का अवैध कारोबार बबलू नामक एक युवक कर रहा है। इसी की देखरेख में रोजाना एलपी ट्रक पर अवैध कोयला निकाला जा रहा है। हजारीबाग पुलिस कोयले के अवैध कारोबार को रोकने की दिशा में उचित कार्रवाई करती नहीं दिख रही है। वही रामगढ़ जिला के घाटो थाना और कुज्जू ओपी क्षेत्र से कोयला का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। रोजाना क्षेत्रों से दर्जनों वाहनों से अवैध कोयला बिहार की मंडियों में भेजा जा रहा है। इसके अलावा जिला के सैकड़ों ईट भट्ठा में खुलेआम अवैध कोयला का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है।