बड़कागांव में कड़ाके की ठंड से लोग परेशा
अलाव तापते लोग
बड़कागांव संवाददाता
प्रखंड में इन दिनोंं कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ठंड का असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ता दिख रहा है। वर्तमान में रात के समय तापमान 6 डिग्री तक नीचे चला आया है। जिससे कारण तेज धूप में भी लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है। कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने को विवश कर दिया है। ठंड से लोग बीमार पड़ रहे हैं जनजीवन प्रभावित हो रही हैं। लोग सुबह धूप निकलने के बाद ही गर्म कपड़े के साथ घर से बाहर निकल रहे हैं। वहीं शाम में भी लोग जल्द घर लौटने की जुगत में रहते हैं ताकि ठंड से अपना बचाव कर सकें। मुख्य चौक चौराहे पर आवागमन कर रहे राहगीरों को ठंड से ठंड से बचाने के लिए अंचला अधिकारी प्रभात भूषण सिंह के द्वारा निरंतर अलाव की भी व्यवस्था की जा रही है । बाजार में कोयले, लकड़ी, हीटर, गीजर आदि की मांग बढ़ गई है। ठंड के कारण बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। धूप व अलाव ही उनका बचाव का सहारा बना हुआ है। ठंड से दैनिक कामगरों का भी बुरा हाल है।