Breaking News

टूर्नामेंट ने बतौर मुख्य अतिथि धनंजय कुमार पुटूस ने किया मैच का उद्घाटन

जीत और हार खेल का हिस्सा : धनंजय कुमार पुटूस

बरकाकाना (रामगढ़) : रामगढ़ जिला के तेलियातू में हो रहे “तेलियातु क्रिकेट टूर्नामेंट महासंग्राम” (टीपीएल) में शुक्रवार को बतौर मुख्यअतिथि प्रदेश भाजपा नेता एव रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने उपस्थित हो मैच का शुभारंभ किया।

शुक्रवार को घुटवा एवं छोटकाकाना के बीच मैच खेले गए मैच में टॉस जीतकर घुटवा की टीम ने 15 ओवर में 118 रन बनाया जिसके उपरांत लक्ष्य का पीछा करते हुए छोटकाकाना की टीम ने 1 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शमशाद रहे।

अवसर पर मुख्यअतिथि धनंजय कुमार पुटूस ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है, खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।जीत से अधिक उत्साहित नही होना चाहिए,और हार से हताश नही होना चाहिए।खेल के दौरान जो कमी नजर आ जाए उसमे सुधार करनी चाहिए।

टूर्नामेंट को सफल बनाने में संरक्षक विशेश्वर महतो, अखिलेश महतो, सियाराम महतो, नरेश फौजी, अध्यक्ष मिथुन महतो, उपाध्यक्ष छोटे लाल महतो, सचिव सहदेव महतो, उप सचिव संजय करमाली, कोषाध्यक्ष गौतम राणा, उप कोषाध्यक्ष धर्मवीर महतो, संचालक मार्टिन राही, तुलसी कुमार पटेल, संदीप, शंभू, अहलाद का अहम योगदान रहा।