Breaking News

बड़का चुम्बा के भूतपूर्व संरपच का निधन

बडका चुम्बा में शोक की लहर

गिददी। बड़का चुम्बा के भूतपूर्व संरपच सह समाजसेवी एवं रामगढ़ जिला के उधोगपति प्रदीप बेल्थरीया के चाचा लखीशरण बेल्थरियाका निधन अहले सुबह हो गया । वे 84 वर्ष के थे। उनके निधन से चुम्बा सहित आसपास शोक की लहर है। कई जगहों पर समाजसेवियों और गणमान्य लोगों सभा कर शोक संवेदना प्रकट की है। ग्रामीण बताते हैं कि भूतपूर्व संरपच सह समाजसेवी लखीशरण बेल्थरीया बहुत ही नेक इंसान थे । उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। खोराही नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया।  मुखाग्नि मनोज कुमार बेल्थरीया ने दिया। यात्रा में अरुण बेल्थरीया, प्रदीप बेल्थरीया, संतोष मोदी, राजेंद्र कुशवाहा, मनोज महतो, संदीप महतो, किशोरी मोदी, लक्ष्मण सोनी, सोनू तिवारी, कृष्णकांत तिवारी, अरुण गोस्वामी, प्रेम सुमन, लक्ष्मण प्रजापति, अमित बेलघरिया, प्रभात बेलघरिया सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।