इरफान अंसारी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं: संजय पोद्दार

पाकिस्तान कौन जाएगा आने वाले चुनाव में जनता जवाब देगी

इनका ब्यान बता रहा है कि पाकिस्तान के प्रति इनका प्रेम अभी भी जिंदा है

रांची। भारतीय जनता युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश के पूर्व मीडिया प्रभारी संजय पोद्दार ने विधायक इरफान अंसारी के बयान जिस में कहा गया कि( प्रधानमंत्री को हिंदुस्तान में खतरा है तो पाकिस्तान चले जाएं और भाजपा के लोग हिंदुस्तान छोड़े) की कड़ी शब्दों में निंदा की है। इरफान अंसारी अपनी सस्ती लोकप्रियता के कारण और अखबारों में बने रहने के चलते गैर जिम्मेदार बयान देते रहते हैं इरफान अंसारी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं इनका यह बयान बता रहा है कि पाकिस्तान के प्रति इनका प्रेम अभी भी जिंदा है पंजाब में जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ की गई शायद भारत के इतिहास में ऐसे पहले कभी नहीं हुआ पंजाब सरकार ने लोकतंत्र को तार तार किया है वही कांग्रेस के विधायक अनाप-शनाप बोल रहे हैं इनको बोलने में थोड़ी सी शर्म महसूस नहीं हो रही है, इरफान जी भाजपा के लोगों को नहीं हिंदुस्तान के हिंदू को अपमानित करने का काम किया है यह हिंदुस्तान सनातनीयो का है समय आने पर जनता जवाब देगी किसे डर लग रहा है किसे नहीं कौन हिंदुस्तान में रहेगा और कौन पाकिस्तान जाएगा इरफान अंसारी जोश में होश ना खोए और गैर जिम्मेदार बयाना ना दे नहीं तो सभी सनातनी संगठनों के द्वारा पुरजोर विरोध किया जाएगा।

 

preload imagepreload image
09:35