जिले में हो रहे विकास कार्यों की उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा

रामगढ़: जिले में हो रहे विकास कार्यों को लेकर शुक्रवार को उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने विभागवार पदाधिकारियों से उनके विभाग की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जिले में हो रहे कार्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यो में तेजी लाते हुए योजनाओं को ससमय पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में अलग-अलग कार्यालयों को प्राप्त हुए आवंटन एवं उनके तहत अब तक खर्च की गई राशि की समीक्षा करते हुए इस संबंध में अधिकारियों को कई निर्देश दिए। इस दौरान जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

preload imagepreload image
00:29