Breaking News

टीका और सावधानी से ही हारेगा कोरोना : डॉ प्रभात

200 बच्चों का हुआ टीकाकरण, सिविल सर्जन ने दूर की मन की शंकाएं

भुरकुंडा (रामगढ़)। श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में शुक्रवार को  कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया। शिविर में 15-18 वर्ष उम्र के करीब 200 विद्यार्थियों को कोवैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। टीकाकरण को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह रहा।
इस अवसर पर रामगढ़ के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने भी शिविर का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने बच्चों के मन मे उठने वाले संशय व सवालों को चिकित्सा विज्ञान के नजरिये से समझाकर उनकी शंकाओं को दूर किया। डॉ कुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे कारगर उपाय है। टीकाकरण के बाद भी हमें कोविड को लेकर जरूरी सावधानियां लगातार बरतने की जरूरत है। भीड़ से बचें व सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। मास्क का उपयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि 15-18 वर्ष उम्र के विद्यार्थियों के टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग काफी गंभीरता से कार्य कर रहा है।नए वैरिएंट के बाबत कहा कि इसके बढ़ने की रफ्तार काफी तेज है, लेकिन यह अभी तक ज्यादा खतरनाक साबित नहीं हुआ। जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद ही ओमिक्रोन की पुष्टि हो पाती है। इस नए वैरिएंट में मरीजों को ऑक्सीजन की भी जरूरत नहीं पड़ रही है। लोग होम आईशोलेशन में रहकर ठीक हो रहे हैं। वैसे इस बार ऑक्सीजन की कमी भी नहीं होने दी जाएगी। जिले में चार ऑक्सीजन प्लांट पूरी क्षमता के साथ स्थापित है। शिविर को सफल बनाने में एएनएम प्रिया कुमारी, पूनम कुमारी, नीतू देवी, राहुल कुमार, विनय कुमार, जितेंद्र कुमार गोप समेत स्कूल के शिक्षकों का योगदान रहा। बताया गया कि टीकाकरण शिविर शनिवार को भी लगाया जाएगा।