झारखंड संदेश मुहिम
भ्रष्टाचार पर चुप्पी तोड़, हल्ला बोल!
- चक्कर काट रहे लाभुक, नहीं मिल रहा गैस कनेक्शन
- सरकार आपके द्वार शिविर में भी की शिकायत
- एजेंसी संचालक कनेक्शन काटने की दे रहे धमकी
- कनेक्शन के एवज में पांच-पांच सौ रुपये वसूली की चर्चा
रामगढ़/उरीमारी : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त कर कई गरीब परिवार लाभान्वित हुए है। परिवारों की जीवन शैली बदली है। चूल्हे के धुएं से घरेलू महिलाओं के स्वास्थ्य पर पड़ते बुरे प्रभाव को रोकने और उर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता की दिशा में सार्थक प्रयास हो रहे हैं। वहीं केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को स्वार्थीतत्व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने में भी जुटे हुए। शिकायतों के बावजूद सही जांच और कार्रवाई न हो पाना साबित करता है कि सिस्टम में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहराई तक फैली हुई है।
ऐसा ही एक मामला उरीमारी में देखने को मिल रहा है। उरीमारी चेकपोस्ट निवासी उज्ज्वला योजना की लाभुक शकुंतला देवी को बीते 20 नवंबर को मोबाइल पर मैसेज आया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन पास हो गया है। लेकिन चक्कर काटने के बावजूद एजेंसी संचालक ने अब तक कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराया है। बार-बार टालमटोल किया जा रहा है और कहीं शिकायत करने पर कनेक्शन रद्द कराने की धमकी भी दी जा रही है।
मामले पर लाभुक शकुंतला देवी के पति महेंद्र साव ने बताया कि सौंंदा बस्ती के किरण गैस एजेंसी ने उरीमारी चेकपोस्ट के समीप सुनील गुप्ता को गैस सिलेंडर वितरण का जिम्मा सौंपा है। शकुंतला देवी के नाम पर कनेक्शन पास होने का मैसेज 20 नवंबर को मोबाइल पर आया। मैसेज में कंज्यूमर नंबर और इंव्यॉस नंबर भी प्राप्त हुआ है। वहीं सुनील गुप्ता से कनेक्शन मांगने पर उन्होंने कहा कि आपका फार्म रिजेक्ट कर दिया गया है, कनेक्शन नहीं दिया जा सकता है। जबकि सौंंदा बस्ती के किरण एजेंसी संचालक ने कहा कि आपका कनेक्शन सुनील गुप्ता के पास ही मिलेगा। महेंद्र साव ने कहा कि गैस कनेक्शन के लिए कभी सुनील गुप्ता तो कभी किरण एजेंसी बार-बार दौड़ाया जा रहा है। इधर उन्होंने मामले की शिकायत इंडियन ऑयल कंपनी में भी की । जिसपर किरण गैस एजेंसी ने उन्हें गैस कनेक्शन देने के बहाने सौंंदा बस्ती बुलाया। वहां पहुंचने पर कनेक्शन की जगह खरी खोटी सुनाते हुए कनेक्शन रद्द करवाने की धमकी दी गई।
सरकार आपके द्वार शिविर में लाभुक ने की थी शिकायत
महेंद्र साव ने उरीमारी में लगे आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बीते दिसंबर माह में लगे शिविर में बीडीओ बड़कगांव प्रखंड और उरीमारी मुखिया से शिकायत कर कनेक्शन दिलाने की गुहार लगाई थी।
कनेक्शन के एवज में पांच सौ रुपये वसूली की चर्चा
उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के एवज में लाभुकों से पांच-पांच सौ वसूलने की चर्चा जोरों पर है। महेंद्र साव का कहना है कि कनेक्शन के एवज में कई लोगों से पांच सौ रुपये वसूला गया है।
इधर, दूसरे मामले में रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड स्थित बुधबाजार दोतल्ला पंचायत के मुखिया लव कुमार महतो ने भी रामगढ़ डीसी से सौंंदा बस्ती के इसी किरण गैस एजेंसी पर ही लाभुकों से पांच-पांच सौ वसूलने की शिकायत की है।
भ्रष्टाचार पर होगी लीपापोती या सीधी कानूनी कार्रवाई!
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में इस प्रकार की समस्या का उजागर होना बड़ी मिलीभगत और भ्रष्टाचार की ओर संकेत कर रहा है। खेल में कौन-कौन शामिल हैं, यह निष्पक्ष जांच के बाद भी सामने आ सकता है। आम जनता भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक हो रही है, देखना यह होगा कि जनता के सेवक प्रशासनिक अधिकारी और नेता कितनी ईमानदारी से जांच कर कानूनी कार्रवाई करा पाते हैं।