गिददी : मांंडू विधानसभा के भाजपा विधायक जेपी पटेल और डाडी़ प्रखंड के जिप सदस्य सवेश कुमार सिंह ने ग्रामीणों को नववर्ष का बड़ा तोहफा दिया है। जल्द ही कनकी मुख्य सड़क से लेकर गंधौनिया धाम तक एक पुलिया समेत एक किलोमीटर की सड़क बनेगी। जिससे श्रद्धालुओं को गंधौनिया धाम तक पहुंचने में अब परेशानी नहीं होगी। यह बात डाडी़ भाग एक के जिला परिषद सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि सर्वेश सिंह ने निरिक्षण के बाद पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि डीएमएफटी फंड से कनकी पंचायत के गंधोंनिया धाम जाने वाली जर्जर सड़क एवं जोगा चौक से रबोध जाने के बीच ए पुलिया निर्माण करने का अनुशंसा की थी। उनके अलावे गंधोंनिया धाम जाने तक जर्जर सड़क को बनाने की अनुशंसा मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के द्वारा भी की गई थी। डीएमएफटी फंड से गंधोंनिया धाम जाने वाली सड़क एवं पुलिया बनाने का टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द ही जर्जर सड़क एवं पुलिया बन जाएगी । उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्होंने गंधोंनिया धाम जाने वाली जर्जर सड़क को बनाने की पहल की है। उसी प्रकार ग्रामीणों की चिर परिचित मांग गंधोंनिया धाम को पर्यटक स्थल घोषित कराने का भी काम पूूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जर्जर सड़क के कारण आए दिन श्रद्धालु गंधोंनिया धाम जाने में दुर्घटना के शिकार होते थे। बरसात में तो उक्त सड़क पर चलना भी दुर्भर हो जाता था। उक्त सड़क बनने से अब ग्रामीणों को काफी लाभ होगा। इधर इस कार्य से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।